बिलासपुर: हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की सिंगल बेंच ने अंतागढ़ टेप कांड मामले में अजीत जोगी और अमित जोगी पर चल रही सुनवाई को आगे बढ़ा दिया है. मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को तय की गई है. केस डायरी प्रस्तुत न होने की वजह से मामले में सुनवाई आगे बढ़ी है.
अंतागढ़ टेप कांड मामले में नहीं पेश की गई केस डायरी, अब 27 जनवरी को होगी सुनवाई - अंतागढ़ टेप मामले में आगे बढ़ी सुनवाई
अंतागढ़ टेप कांड मामले में अजीत जोगी और अमित जोगी पर चल रही सुनवाई को आगे बढ़ा दिया है. मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी तय की गई है.
![अंतागढ़ टेप कांड मामले में नहीं पेश की गई केस डायरी, अब 27 जनवरी को होगी सुनवाई FILE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5696915-thumbnail-3x2-bsp.jpg)
फाइल
अंतागढ़ टेप कांड मामले में नहीं पेश की गई केस डायरी
अंतागढ़ विधानसभा चुनाव मामले में मंतूराम पवार की खरीद-फरोख्त को लेकर रायपुर में दोनों के खिलाफ कांग्रेस नेता और रायपुर की पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें अग्रिम जमानत के लिए दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर सोमवार को सुनवाई हुई.
Last Updated : Jan 13, 2020, 7:55 PM IST