बिलासपुर: चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. बिलासपुर में एयरपोर्ट की मांग को लेकर मुख्य याचिकाकर्ता कमल दुबे समेत अन्य लोगों ने जनहित याचिका दायर की थी, जिसपर लंबे समय से सुनवाई चल रही थी. इस दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
चकरभाटा से हवाई सुविधा पर लगी याचिका पुनर्जीवित, जनवरी में होगी सुनवाई
हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट एयरपोर्ट के मामले में कई जानकारियां दी. सरकार के वकील ने कहा कि उनकी तरफ से एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है. उनकी तरफ से OLS सर्वे भी कराया जा चुका है, जिसकी रिपोर्ट जल्द केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी. वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि OLS रिपोर्ट मिलने के दो हफ्ते के बाद निरीक्षण कराया जाएगा, जिसके दो हफ्ते बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.