छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स निभा रहे जिम्मेदारी, भीषण गर्मी में भी नहीं कम हुआ हौसला - बिलासपुर न्यूज

स्वास्थ्य अधिकारी गनियारी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

health officer
स्वास्थ्य अमला कर रहा मुस्तैदी से काम

By

Published : May 31, 2020, 12:51 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के गनियारी क्षेत्र में स्वास्थ्य अमला अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहा है. कोविड-19 महामारी के समय में गनियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को चिकित्सा का लाभ हो रहा है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मुकुट मणि दुबे ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अभी कोरोना महामारी के कारण लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और जागरूकता बढ़ी है, जिस कारण लोग छोटी से छोटी समस्या जिन्हें पहले नजरअंदाज कर देते थे उसे लेकर अब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने लगे हैं. यही कारण है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना वॉरियर के रूप में अन्यत्र लगाए जाने से स्टाफ की कमी भी हो गयी है, फिर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में मार्च से अब तक 90 प्रसव हो चुके हैं, जो कि उल्लेखनीय है.

पढ़ें:COVID-19 : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 32 नए मरीज, एक्टिव केस 344

मुकुट मणि दुबे ने कहा कि इस समय बहुत से स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रसव अभी नगण्य है. 21 क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराए गए लगभग 700 मजदूरों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात लगी हुई है. इसमें RMA, RHO और मितानिन शामिल हैं, जो कि भीषण गर्मी में भी एक जगह से दूसरी जगह दौरा कर लोगों को अपनी सेवा दे रहे हैं.

प्रवासी मजदूरों के कारण बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

दुबे का कहना है कि वर्तमान में प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिससे गांव में संक्रमण का खतरा बढ़ा है. इससे बचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टेस्ट की आवश्यकता है. लिहाजा गनियारी क्षेत्र में भी टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है. गनियारी निरतु, लोखंडी, तुर्काडीह, घोंघाडीह क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें अभी तक प्राप्त सभी रिपोर्ट नेगेटिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details