छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

438 मितानिनों का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया सम्मान, मितानिन भवन के निर्माण की हुई घोषणा

कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जिले की 438 मितानिनों का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने सम्मान किया. बिलासपुर सिम्स अस्पताल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित था.

TS Singhdeo honored Mitannins
मितानिनों का स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया सम्मान

By

Published : Dec 7, 2020, 5:10 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 11:45 AM IST

बिलासपुर: सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) के ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोविड-19 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जिले की 438 मितानिनों का सम्मान किया. उन्होेंने इस अवसर पर जिले में मितानिन भवन निर्माण की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बुनियाद मितानिनें हैं, इसलिए आज हम उन्हें सम्मानित कर रहे हैं.

बिलासपुर सिम्स अस्पताल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम

पढ़े:बालोद: मांगों को लेकर मितानिन संघ पहुंचा जिला अस्पताल, डॉक्टर का ट्रांसफर रोकने की भी मांग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की आधारभूत जिम्मेदारियों का निर्वहन मितानिनें कर रहीं हैं. इनके कंधों पर स्वास्थ्य विभाग अपनी इमारत खड़ी करता है. उन्होंने कहा कि आपमें वह क्षमता है कि आप एक बेहतर सुरक्षित और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैं. आप लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी शिकायत के कर रही हैं. कोविड-19 एवं प्राथमिक स्तर की बीमारियों से निपटने का कार्य मितानिनों से ही शुरू होता है.

पढ़ें:बिलासपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया मितानिन दिवस

कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि पिछले 8 महीनों से कोविड-19 महामारी से लड़ने में मितानिनों ने एक सिपाही की तरह अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने स्वयं और अपने परिवार की परवाह नहीं करते हुए बिलासपुर जिले को सुरक्षित रखा है, जिसके लिए हम उनके अभारी हैं.

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में 6 मितानिनों मीरा गावडे़, सावित्री यादव, राजकुमारी पाटिले, राधा साहू और रेखा बंजारे को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया गया. मितानिन टीम के सदस्य उमेश पाण्डेय, दुर्गा श्रीवास्तव, संजु, अनिता यादव, जानकी राज और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद महाजन को भी सम्मान दिया गया. आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स की डीन डाॅ तृप्ति नागरिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अध्यक्ष डाॅ अनील गुप्ता, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ प्रदीप शुक्ला, डाॅ पुनीत भारद्वाज, डाॅ रक्षपाल गुप्ता सहित कोविड-19 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Last Updated : Dec 7, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details