रतनपुर/बिलासपुर : कोटा तहसील के रानीगांव में स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर लोगों का उपचार कर रही है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि रानीगांव में प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया गया है. यहां सामान्य सर्दी और बुखार से पीड़ित लोगों का इलाज किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य टीम ने बीमार लोगों को निगरानी में रखा है.
बता दें कि रानीगांव में करीब 100 लोगों को बुखार, खांसी और सर्दी होने की शिकायत मिली है. जिसके बाद से गांव में हड़कप मच गया है. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला लगातार रानीगांव पहुंचा. जहां गांव में अस्थाई कैंप लगा कर मरीजों की जांच की जा रही है.
हालातों का लिया जायजा