छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रानीगांव में 100 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

रानीगांव में करीब 100 लोगों को बुखार, खांसी और सर्दी होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाया है और लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Health department's team is monitoring in ranigaon of bilaspur
रानीगांव में लगा स्वास्थ्य कैंप

By

Published : Mar 8, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 10:17 PM IST

रतनपुर/बिलासपुर : कोटा तहसील के रानीगांव में स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर लोगों का उपचार कर रही है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि रानीगांव में प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया गया है. यहां सामान्य सर्दी और बुखार से पीड़ित लोगों का इलाज किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य टीम ने बीमार लोगों को निगरानी में रखा है.

रानीगांव में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

बता दें कि रानीगांव में करीब 100 लोगों को बुखार, खांसी और सर्दी होने की शिकायत मिली है. जिसके बाद से गांव में हड़कप मच गया है. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला लगातार रानीगांव पहुंचा. जहां गांव में अस्थाई कैंप लगा कर मरीजों की जांच की जा रही है.

हालातों का लिया जायजा

7 मार्च की रात को तहसीलदार रतनपुर, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, ग्राम सरपंच, पटवारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन रानीगांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

नियंत्रण में हालात

गांव में सर्दी बुखार से पीड़ित लगभग 29 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. उनमें सामान्य सर्दी और बुखार के लक्षण पाए गए. जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार कर रही है. जहां अब स्थिति नियंत्रण में है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details