छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, मदद के लिए जारी हुआ फोन नंबर - कोरोना वायरस मुर्गियों में नहीं

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एक नंबर भी जारी किया है जिसमें इस से वायरस संबंधित सूचना दी जा सकती है.

Health department released number for corona virus in bilaspur
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Mar 6, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 3:11 PM IST

बिलासपुर:कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में दहशत का माहौल है. प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर सतर्क बना हुआ है. बिलासपुर में चिकित्सक किसी मरीज में कोरोना वायरस पाए जाने की बात से इंकार कर रहे हैं. डॉक्टरों ने इसे लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. बिलासपुर में हाल ही में इटली से लौटी एक महिला संदिग्ध पाई गई थी, जिसका आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट

कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी रखने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने बताया कि वायरस से बचने के लिए हाथ लगातार साफ पानी से धोते रहना चाहिए. कोरोना वायरस को लेकर एकीकृत रोग निगरानी विभाग के डॉक्टर एसके लाल ने कहा कि कोरोना वायरस मुर्गियों में नहीं पाया गया है. ये वायरस चीन में पाया गया है जिसकी जांच चल रही है.

वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सिम्स और जिला अस्पताल में इससे ग्रसित मरीजों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड तैयार किया है. दोनों अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर और उपचार की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नंबर जारी किया है.

ये है नंबर -

  • फोन नंबर- 07752-266070
  • मोबाइल नम्बर- 93003-12009
Last Updated : Mar 6, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details