छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona: गौरेला पेंड्रा मरवाही में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - corona patient in Gaurela Pendra Marwahi

गौरेला पेंड्रा मरवाही में लंबे समय के बाद कोरोना का मरीज मिला है. कोरोना संक्रमित मिलने से जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. कोरोना मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

Corona patient found in Gaurela Pendra Marwahi health
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मिला कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Apr 6, 2023, 4:03 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में लंबे समय के बाद कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. कोरोना संक्रमित मरीज एक शिक्षक है. डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. कोरोना संक्रमित शिक्षक के संपर्क में आये लोगों को जांच करवाने की सलाह दी गई है.

लंबे समय बाद मिला संक्रमित:मरवाही ब्लॉक में लंबे समय के बाद कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. डोरा इलाके में पदस्थ एक शिक्षक को सर्दी जुकाम और गले में खराश की शिकायत थी. पहले उन्होंने मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाया. जांच में शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि डॉक्टरी सलाह पर शिक्षक को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

Chhattisgarh Corona Update छत्तीसगढ़ में 238 कोरोना एक्टिव मरीज

नहीं लगाया बूस्टर डोज:शिक्षक ने कोविड वैक्सीन के दो डोज लगाए लेकिन अबतक बूस्टर डोज नहीं लगाया है. कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. शिक्षक की ड्यूटी जनगणना में लगी हुई थी. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना की दहशत:छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है. बुधवार को 59 नए कोरोना मरीज मिले. छत्तीसगढ़ के दस जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 238 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. राजधानी रायपुर में 64, बिलासपुर में 34, दुर्ग में 32, धमतरी में 27, राजनांदगांव में 25 कोरोना मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details