गौरेला पेंड्रा मरवाही: शाला प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूल में नन्हें बच्चों से बर्तन धुलवाने के मामले में प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है. ग्रामीण अंचल में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेण्ड्रा विकासखंड स्थित प्राथमिक शाला में बच्चों से बर्तन धुलवाए जा रहे थे. बच्चों ने 2 अगस्त से ही स्कूल जाना शुरू किया है. लेकिन स्कूल खुलते ही बच्चों से इस प्रकार के काम करवाने की खबर भी आने लगी.
ईटीवी भारत जब ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों की स्थिति जानने के लिए वहां पहुंचा. तो कक्षा तीसरी और चौथी में पढ़ने वाली बच्चियां स्कूल के हैंडपंप पर बर्तन धौते हुए दिखाई दी. जब हमने स्कूल की यूनिफॉर्म में बर्तन धौती हुई बच्चियों से इस बारे में पूछा तो तो बच्चों ने कहा कि स्कूल में बर्तन धौने वाला कोई नहीं है. इसलिए प्रधान पाठक ओट्टी सर ने हमें बर्तन धौने का काम सौंपा है.