बिलासपुर: अजीत जोगी की ओर से दायर मानहानि याचिका का केस आगे चलाना है या नहीं इसके लिए हाईकोर्ट ने जोगी के वकील को जवाब के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है.
मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान अजीत जोगी ने कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के लिए विदेश से बीजों का आयात किया था. तब बृजमोहन अग्रवाल ने अजीत जोगी समेत कृषि विश्वविद्यालय रायपुर कुलसचिव पर आयात प्रक्रिया में घोटाले का आरोप लगाया था.
मामले को लेकर वकील ने मांगा समय
मामले को लेकर तब जोगी की तरफ से बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ मानहानि याचिका दायर की गई थी. मामले पर लंबे समय से सुनवाई चल रही है. लेकिन अजीत जोगी की मृत्यु के बाद मामले को आगे चलाया जाना है या नहीं इसको लेकर जोगी के वकील की ओर से हाईकोर्ट से समय मांगा गया है.
जोगी परिवार से लेनी होगी अनुमति
वकील की ओर से कहा गया है कि मामले को लेकर उन्हें जोगी परिवार से अनुमति लेनी होगी कि अब अजीत जोगी की मृत्यु के बाद मामला आगे चलाना है या नहीं.