हसदेव में पेड़ों की कटाई का मामला गरमाया, आदिवासियों के समर्थन में उतरे युवक कांग्रेसी - जंगल की कटाई के विरोध
Hasdeo Forest Controversy छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल की कटाई के विरोध में युवक कांग्रेस ने बिलासपुर में प्रदर्शन किया है. युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि हसदेव के जंगलों की कटाई नहीं रोकी गई तो पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन किया जाएगा.Congress Protest Bilaspur
बिलासपुर:सरगुजा के हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई का मामला तूल पकड़ रहा है. युवक कांग्रेस ने पेड़ों की कटाई और आदिवासी आंदोलनकारियों पर बर्बरता के लिए राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया है. पूरे मामले को लेकर युवक कांग्रेस ने आज शहर में विरोध प्रदर्शन किया. युवक कांग्रेस ने हसदेव में जंगलों की कटाई रोकने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
बीजेपी पर पेड़ों की कटाई कराने का आरोप: युवक कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि "चुनाव से पहले मोदी जी कहते थे, जब तक आपका चौकीदार है. आपके जल जंगल और जमीन कोई हाथ नहीं लगा सकता. सत्ता में आने के बाद सैकड़ों मशीनें लगा कर पेड़ कटाई चल रही है. चुनाव में जिस जंगल के नाम पर मोदी जी ने आदिवासी समाज का वोट लिया, आज उसे खत्म कर रही है. आंदोलनकारियों के साथ हो रही बर्बरता और कार्रवाई बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भारी पड़ेगी."
बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन: हसदेव क्षेत्र में काटे जा रहे जंगलों को लेकर बिलासपुर में युवक कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार सहित अडानी ग्रुप के चेयरमैन का पुतला दहन किया. युवक कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए जंगल को बचाने की बात कही है. छत्तीसगढ़ की सत्ता में बीजेपी सरकार के काबिज होते ही हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के साथ कांग्रेस के साथ होने की बात कही है. बिलासपुर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शेरू असलम ने कहा कि "हम आदिवासी साथियों पर की गई बर्बरता की कड़ी निन्दा करते हुए हसदेव के जंगल विनाश पर रोक लगाने की मांग करते हैं."
सीएम पर आदिवासियों को गुमराह करने के आरोप:युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि "उनसे जब पत्रकारों ने हसदेव जंगल के पेड़ो की कटाई पर सवाल पूछा तो उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस के सरकार के समय आदेश दिया गया था. जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने आदेश दिया था, जिसके खिलाफ छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया और हसदेव में पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई. केंद्र सरकार को अनुरोध भी किया था कि इस पर रोक लगाई जाये." युवक कांग्रेस ने अफसोस जताया है कि छत्तीसगढ़ में और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है. उन्होंने हसदेव का जंगल को फिर से उजाड़ने और छत्तीसगढ़ महतारी पर प्रहार करने के आरोप लगाए हैं.