बिलासपुर :छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिल्डर हरदीप सिंह खनूजा को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है. बिल्डर की ओर से अंतरिम राहत के लिए लगाए गए आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस मामले में बिल्डर की ओर से दो याचिकाएं लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
बिल्डर ने याचिका लगाई गई थी कि उसके खिलाफ तखतपुर में दर्ज FIR झूठी और गलत है. इसलिए उसे जीरो किया जाए और पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने से रोका जाए. वहीं खनूजा की दूसरी याचिका बिलासपुर के तत्कालीन एसपी आरिफ शेख के खिलाफ दायर की गई थी.