छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बेजुबानों से अमानवीयता पर गुस्से में पशु प्रेमी - animal cruelty act india

बिलासपुर में एक नशेड़ी ने गली में घूम रहे कुत्ते पर तलवार से हमला कर दिया. जिससे कुत्ते का एक पैर अलग हो गया. पशु प्रेमियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Habitual criminal attacked dog
कुत्ते पर जानलेवा हमला

By

Published : Aug 16, 2021, 4:47 PM IST

बिलासपुर: समाज में अमानवीयता इस कदर बढ़ गई है कि लोग इंसान के दुश्मन तो हो ही गए हैं लेकिन बेजुबान आवारा जानवरों के साथ भी अमानवीय व्यवहार करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. इसकी जीगता जागता मिसाल बिलासपुर में देखने को मिला. जब एक नशेड़ी ने बेजुबान आवारा कुत्ते को अपने अमानवीयता का शिकार बनाया.

नशेड़ी ने गली में घूम रहे कुत्ते को तलवार से मारकर उसका एक पिछला पैर काट दिया. इस मामले की शिकायत पशु प्रेमियों ने पुलिस से की है और पुलिस ने उस नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.

कांकेर में 50 हजार नहीं देने पर सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला

बिलासपुर में शराब के नशे में धुत आदतन अपराधी ने पशु क्रूरता की हद पार कर दी. उसने आवारा कुत्ते पर तलवार से वार कर उसका पैर काट दिया और जान लेने के लिए गर्दन पर भी हमला किया. सड़क पर कुत्ते को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने पशुओं के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट को सूचना दी. सूचना के बाद खून से लथपथ और दर्द से तड़प रहे कुत्ते को पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां कुत्ते का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद भी कुत्ते की हालत नाजुक बनी हुई है.

इस मामले में पशुप्रेमियों ने तोरवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

पशु प्रेमियों ने बताया कि आरोपी राहुल आदतन बदमाश है. वह हमेशा ही इसी तरह की हरकत करता है और पशुओं पर क्रूरता उसकी आदत हो गई है. जहां इंसान अब हैवानियत की हद पार कर रहा है. आज भी ऐसे लोग समाज में मौजूद है जो बेजुबान जानवरों से प्रेम रखते हैं और बिना किसी लालच के उनकी सेवा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details