गुरुग्राम: डीएलएफ फेज 3 में रहने वाली निजी कंपनी की कर्मचारी ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने चार से पांच बार उसके साथ संबंध बनाए और अब शादी से इंकार कर रहा है.
युवती की शिकायत पर डीएलएफ फेस 3 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली 28 वर्षीय युवती गुरुग्राम में स्थित निजी कंपनी में कार्यरत है.
डीएलएफ फेज 3 में रह रही थी युवती
पुलिस के मुताबिक युवती डीएलएफ फेज 3 में किराए के मकान में रहती है और इसी साल फरवरी में फेसबुक पर युवती की दोस्ती दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले अनमोल से हुई थी. कुछ दिनों की बातचीत के बाद ही दोनों ने मिलने का फैसला किया.