बिलासपुर: अंबिकापुर से लौटते वक्त बिलासपुर पहुंचे राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे. अपने अल्प प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने वर्तमान में बारदाने की समस्या को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. बाबरा ने बताया कि पहले कभी भी बारदाने को लेकर कोई परेशानी नहीं आई, लेकिन इस बार केंद्र ने जरूरत के मुताबिक बारदाने को उपलब्ध नहीं कराया, इस कारण से परेशानी हो रही है.
बारदाने की कमी के लिए केंद्र जिम्मेदार: गुरप्रीत सिंह बाबरा - lack of gunny in bilaspur
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले कभी भी बारदाने को लेकर कोई परेशानी नहीं आई, लेकिन इस बार केंद्र ने जरूरत के मुताबिक बारदाने को उपलब्ध नहीं कराया. इस कारण से परेशानी हो रही है.
बारदाने की कमी
राज्य सरकार कर रही धान की खरीदी
उन्होंने कहा कि बारदाने की कमी के बीच भी राज्य सरकार लगातार धान खरीदी कर रही है. किसानों से भी बारदाने की व्यवस्था करने की अपील की गई है. इसका भुगतान भी किया जाएगा. प्लास्टिक के बारदाने भी उपयोग में लाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खाद्य मंत्री लगातार इस विषय को लेकर गम्भीर बने हुए हैं. आने वाले दिनों में यह समस्या दूर कर ली जाएगी.