छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुजरात का ट्रांसपोर्टर बिलासपुर से हुआ लापता, ओडिशा में मिला शव, आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Gujarat transporter murder case: गुजरात का ट्रांसपोर्टर बिलासपुर से लापता हो गया. जिसकी लाश ओडिशा से बरामद की गई. मामले में आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया.

Gujarat transporter murder
गुजरात के ट्रांसपोर्टर की हत्या

By

Published : Apr 16, 2022, 4:48 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर से लापता हुए गुजरात के ट्रांसपोर्टर अकरम का शव ओडिशा से बरामद किया गया है. मामले के तार 4 राज्यों से जुड़े हुए हैं. इस मर्डर कांड के आरोपी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ट्रांसपोर्टर का शव ओडिशा के सुंदरगढ़ से बरामद हुआ. ओडिशा पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है. बिलासपुर में ट्रांसपोर्टर की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बिलासपुर पुलिस अब ओडिशा पुलिस की मदद करेगी.

बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर

ये है पूरा मामला:दरअसल, बिलासपुर के चकरभाठा थाना में गुजरात के एक ट्रांसपोर्टर के गुम होने का मामला दर्ज हुआ था. मामले में बाद में पुलिस जांच में अपहरण होने की बात सामने आई थी. मामले में अपहृत ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई है. इस हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस अपहरणकर्ता ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिसने घटना को अंजाम देने के बाद हत्या करने की बात कही है.

अपहरण की आशंका:बताया जा रहा है कि गुजरात कच्छ के गडसिला का रहने वाला ट्रांसपोर्टर अब्दुल रजाक के साथ उनका बेटा अकरम भी काम करता था.अकरम बीते 8 अप्रैल को ट्रक में कपड़े लेकर सिरगिट्‌टी स्थित गिरनार लॉजिस्टिक आया था. माल खाली कर सुबह भाटापारा जाने की बात पिता अब्दुल से हुई. लेकिन 9 अप्रैल से अकरम का मोबाइल स्विच ऑफ था. परेशान परिजन 10 अप्रैल को बिलासपुर पहुंचे. इस बीच उनके मोबाइल पर दूसरे राज्य की लोकेशन पर फास्टैग से रुपए कटने का मैसेज आया. इस पर उन्हें अपहरण की आशंका हुई. परिजनों ने बिलासपुर पुलिस में शिकायत दर्ज की.

आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार: एसएसपी पारुल माथुर से मामले की शिकायत के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों को लोकेशन के आधार पर सर्चिंग के लिए भेजा गया. तब पता चला कि उसकी गाड़ी रायगढ़ की ओर नेशनल हाईवे से ओडिशा के टोल को क्रॉस कर पश्चिम बंगाल पहुंच गई है. पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क किया गया, जिस पर मालदा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सुरजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. रायपुर के रहने वाले सुरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि अकरम की हत्या कर राउरकेला और झारसुगड़ा के बीच जंगल में फेंक दिया गया है.

मामले में ओडिशा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुंदरगढ़ में एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी हत्या की गई थी. इस केस में पुलिस को शक था कि ओडिशा में मिली लाश ट्रांसपोर्टर की है. इस मामले में आरोपी ड्राइवर सुरजीत सिंह को पश्चिम बंगाल से लाने की तैयारी की जा रही है. ताकि मामले का खुलासा हो सके.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में रेप का आरोपी गिरफ्तार: शादी में खाना बनाने वाली महिला को बनााया था हवस का शिका

अपहरण और हत्या के एंगल से जांच जारी: ट्रांसपोर्टर के अपहरण और हत्या मामले के तार चार राज्य से जुड़े हैं. ट्रांसपोर्टर मोहम्मद अकरम गुजरात का रहने वाला था और ट्रांसपोर्टिंग के काम से छत्तीसगढ़ आया था. जहां उसका अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उसकी लाश ओडिशा में मिली. आरोपी की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से हुई है. मामले में तीन राज्य की पुलिस को एक्स्ट्रा काम दे दिया गया है, क्योंकि बिलासपुर में गुम इंसान का मामला कायम हुआ है. ओडिशा के सुंदरगढ़ में ट्रांसपोर्टर की लाश मिली है. साथ ही पश्चिम बंगाल के मालदा में आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में बिलासपुर पुलिस ओडिशा पुलिस की पूरी मदद करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details