बिलासपुर: रायपुर की GST टीम ने व्यापार विहार स्थित महावीर कोल वाशरी ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की है. टीम की कार्रवाई अभी जारी है.
टैक्स चोरी का मामला
जानकारी के मुताबिक रायपुर GST की अलग-अलग टीम ने मंगलवार दोपहर को एक साथ महावीर कोल ग्रुप के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि GST कर्मचारी और अधिकारी लगातार फाइल और कोयला खरीदी और बिक्री का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं. जांच पंड़ताल के दौरान बडी गड़बड़ियां भी सामने आ रही हैं. जिसमें करोड़ों के टैक्स चोरी की बात कही जा रही है. महावीर कोल वाशरी का प्रदेश में स्टोन क्रशिंग समेत कोयला खरीदी-बिक्री को लेकर बहुत बड़ा नाम है.