बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. राजनीतिक पार्टियां भी अब इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. बिलासपुर में भाजपा नेताओं में टिकट के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है. बिलासपुर शहर विधानसभा के लिए टिकट की दौड़ में लगे नेताओं में दूरियां बढ़ने लगी हैं. भाजपा से 20 साल तक शहर विधायक रहे अमर अग्रवाल सक्रियता दिखा रहे हैं. वहीं दूसरे गुटों के समर्थक भी टिकट के लिए दौड़ लगा रहे हैं.
भाजपा में दिख रही गुटबाजी:बिलासपुर शहर से 20 साल तक भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल विधायक रहे हैं. उनके पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद यह सीट खाली है. प्रदेश के बड़े नेताओं के समर्थक इस सीट से उम्मीदवारी ठोकने में लगे हैं. यहां एक दूसरे को कम आंकने का दौर शुरू हो गया है. टिकट पाने की चाह रखने वाले नेता अब एक दूसरे से दूरियां बनाने लगे हैं. इसके साथ ही वह अपने आप को जननेता बताने में लग गए हैं. भाजपा के नेताओं में बढ़ती ये दूरियां, कहीं आने वाले समय में भाजपा के उम्मीदवार के हार का कारण न बन जाए.