छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सराहनीय पहल : पेंड्रा में युवाओं का ये ग्रुप जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा राशन - पेंड्रा न्यूज

लॉकडाउन की वजह से गरीब, मजदूर परिवारों को राशन जुटाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पेंड्रा में युवाओं का ग्रुप आगे आया है.

the-group-of-youth-is-providing-ration-to-the-needy-in-pendra
मदद के लिए आगे आए युवा

By

Published : Mar 28, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 9:38 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना वायरस की वजह से देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसकी वजह से गरीब, मजदूर परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण काम नहीं होने की वजह से इन परिवारों के सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है.

युवाओं की सराहनीय पहल

ऐसे परिवारों की मदद के लिए पेंड्रा के रहने वाले कुछ युवाओं का संगठन आगे आया है. युवाओं ने राशन की सामग्री की व्यवस्था का जिम्मा उठाया है. युवाओं की इस मुहिम को नगर के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.

कई ऐसे परिवार भी हैं, जिनका राशन कार्ड नहीं होने के कारण राशन भी नहीं मिल पा रहा है. जिसे देखते हुए युवाओं का ग्रुप स्थानीय लोगों के सहयोग से राशि इकट्ठा कर राशन लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार लोगों को चिन्हित कर प्रतिदिन 60 से 70 जरूरतमंद लोगों तक सामग्री पहुंचाया जा रहा है. संगठन के लोगों का कहना है कि उन्हें नगर के लोगों से भी काफी सहयोग मिल रहा है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details