गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना वायरस की वजह से देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसकी वजह से गरीब, मजदूर परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण काम नहीं होने की वजह से इन परिवारों के सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है.
ऐसे परिवारों की मदद के लिए पेंड्रा के रहने वाले कुछ युवाओं का संगठन आगे आया है. युवाओं ने राशन की सामग्री की व्यवस्था का जिम्मा उठाया है. युवाओं की इस मुहिम को नगर के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.