छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मारवाही के जंगलो में फिर हाथियों ने दी दस्तक, वन अमला हुआ सक्रिय - वन विभाग

मारवाही के चनाडोंगरी छपराटोला के जंगलों में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया हुआ है. शुक्रवार को वन मंडल के अधिकारियों को हाथियों के मौजूदगी की खबर लगते ही पूरा अमला सक्रिय हो गया है.

मारवाही के जंगलो में 15 हाथियों के झुंड ने दी दस्तक

By

Published : Oct 11, 2019, 9:45 PM IST

बिलासपुर: मरवाही वनमंडल में शुक्रवार को 15 से ज्यादा हाथियों के दल ने दस्तक दी है. हाथियों के मरवाही वन मंडल में पहुंचने के बाद एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है. वहीं वन विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं.

ग्रामीणों को जंगल न जाने की दी हिदायत
हाथियों का झुंड चनाडोंगरी छपराटोला इलाके के पास जंगल में देखा गया है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के गांवों के लोगों को जंगल और हाथियों के नजदीक न जाने की सलाह दी. हाथियों के जंगल में मौजूद होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details