छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: शादी के मंडप से भागा दूल्हा, वधू पक्ष ने लगाया दहेज मांगने का आरोप - groom ran away in pendra

गौरेला में शादी के मंडप से दूल्हा फरार हो गया. वरमाला होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़कर भाग गया. वहीं लड़की पक्ष ने दूल्हे पर दहेज मांगने का आरोप भी लगाया है. उनके अनुसार दहेज की मांग पूरी नहीं किए जाने के कारण दूल्हा फरार हो गया.

groom ran away
शादी के मंडप से भागा दूल्हा

By

Published : Jun 26, 2020, 10:15 PM IST

बिलासपुर/पेंड्रा: शादी के फेरे लेने से पहले ही दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया. यह वाकया गौरेला के भदौरा गांव का है, जहां दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. लेकिन जयमाला के बाद दूल्हा फरार हो गया. वहीं लड़की पक्ष ने ये आरोप लगाया है कि, दूल्हे ने दो लाख रुपए और मोटरसाइकल की मांग की थी, लेकिन यह मांग पूरी न हो पाई जिसके बाद वो फरार हो गया. अब लड़की पक्ष ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

शादी के मंडप से भागा दूल्हा

मामला 25 जून दिन गुरुवार का है, जहां गौरेला के भदौरा गांव में एक दुल्हन की मेहंदी लगी हुई थी. घरवाले शादी की तैयारी में लगे थे. दोनों पक्ष के लोगों ने लॉकडाउन में शादी करने की अनुमति भी प्रशासन से ली थी. बारात पेंड्रा के बचारवार गांव से आई. सभी परंपराओं के साथ जयमाला की रस्म हुई. जिसके बाद दूल्हा जिसका नाम दीपक बताया जा रहा है, उसने मंडप में ही 2 लाख रुपये और 1 मोटरसाइकल की मांग कर दी.

मंडप से भागकर अपनी प्रेमिका के पास गया दूल्हा

दुल्हन ने इस मांग में असमर्थता जताई, जिसके बाद दूल्हा मंडप से भाग खड़ा हुआ. लड़की वालों के अनुसार दूल्हा भागने के बाद भदौरा गांव में किराए के मकान में रहने वाली अपनी प्रेमिका के पास चला गया और वहां से वापस नहीं आया. जिसके बाद युवती रात भर मंडप में ही युवक का इंतजार करती रही और वर पक्ष भी बारात लेकर वापस चले गए.

वधू पक्ष ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

जब युवती ने सुबह अपने परिजनों को बताया कि दूल्हे की ओर से मंडप में रुपयों की मांग की गई थी. लड़की पक्ष ने दूल्हे की तलाश शुरू की, तो पता चला कि वो अपनी प्रेमिका के यहां छुपा है, तो वे सब तुरंत वहां पहुंचे, लेकिन तब तक दूल्हा अपनी प्रेमिका को लेकर वहां से भाग निकला था. युवती अपने दूल्हे के नाम की मेहंदी लगाकर उसका इंतजार करती रह गई और दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया. अब दुल्हन पक्ष मामले में इंसाफ और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details