जीपीएम:सोमवार को शराब के नशे में धुत बाइक सवार दो युवकों का गाड़ी चलाते हुए शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को ETV भारत पर दिखाने के बाद गौरेला पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बाइक भी जब्त कर लिया है.
शराब पीते बाइक चलाने का वीडियो वायरल:वीडियो में दिख रहा है कि युवक दुबटिया से कोटमी रोड पर कुदरी के पास गाड़ी चलाते हुए शराब पी रहे हैं. दोनों बाइक सवार युवक अपने हाथ में एक एक शराब की बोतल रखे हुए थे. सड़क पर फर्राटेदार गाड़ी चलाते हुए बीच बीच में जाम का मजा ले रहे थे. पूछने पर युवक भी बेफिक्र होकर शराब पीने की बात कबूल रहे थे.
Kawardha accident खड़ी ट्रक से बाइक टकराई, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर