जीपीएम: नशे के सामानों की तस्करी के खिलाफ अभियान में गौरेला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 18 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से कार और दो मोबाइल भी जब्त किया है. मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं.
मुखबिर की निशानदेही पर पकड़े गए तस्कर:गौरेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर से आरएमकेके रोड से एक कार में अवैध रूप से गांजा गौरेला की ओर लाया जा रहा है. इस पर थाना प्रभारी ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही गौरेला पुलिस और साइबर सेल की कंबाइंड टीम बनाकर सारबहरा बायपास रोड पर नाकेबंदी कर दी. बिलासपुर की ओर से आ रही हर संदिग्ध गाड़ी को चेक किया जा रहा था. इसी बीच कार सीजी 04 बी 7616 की डिग्गी से 18 किलो गांजा बरामद किया गया.