पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में 3 नवंबर को उपचुनाव है. उपचुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण, भयमुक्त चुनाव को लेकर जीपीएम पुलिस ने फ़्लैगमार्च निकाला. मतदाताओं के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए पुलिस एवं सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ाई गई है. सुरक्षा कर्मियों ने चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल बनाए रखने के लिए कमर कस चुके हैं. फ्लैग मार्च से लेकर एरिया डोमिनेशन का कार्य भी जोरों पर किया जा रहा है.
इसी के तहत शनिवार को जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की अगुआई में पैरा मिलिट्री के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, उप सेनानी, उप चुनाव में लगे पेट्रोलिंग पार्टी, क्यूआरटी, रिजर्व पार्टी में लगा जिला बल, सीएएफ और कई सुरक्षा बल मौजूद रहे.
राज्योत्सव 2020: 30 लोगों के साथ 3 संस्थाओं को मिलेगा राज्य अलंकरण सम्मान, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की घोषणा
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
बता दें कि फ्लैगमार्च गौरेला, पेंड्रा, बंधी, अड़भार, कुड़कई, दुबटिया, मझगंवा, कोदवाहि, धनपुर, निमधा, बदरोड़ी, चंगेरी, परासी, चलचली, बरौर, मरवाही, पिपरडोल, गुल्लीडांड़, करगीकला, दानीकुंडी, मटियाडांड़, रूमगा, कोलबीरा, कोट्मी, भाड़ी, कुदरी में किया गया. इसके साथ ही संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों और उन गांवों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
मताधिकार प्रयोग करने की अपील
जीपीएम पुलिस ने आमजनों से उपचुनाव मे भयमुक्त होकर मताधिकार प्रयोग करने की अपील की. विधानसभा उपचुनाव कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हो रहा है. पुलिस ने लोगों से यह भी अपील किया कि स्वास्थ्य सम्बंधी गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोरोना से अपना और अपने परिवार का बचाव करें और मतदान करें.