Arun Sao Targets Congress: सनातनियों को अपमानित करना महाघमंडी गठबंधन का खुफिया एजेंडा: अरुण साव - धान का समर्थन मूल्य 3600 रूपये
Arun Sao Targets Congress भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सनातन धर्म को लेकर प्रियांक खड़गे और स्टालिन के बयान को सनातनियों को अपमानित करने इंडिया गठबंधन का खुफिया एजेंडा बताया है. इसके साथ ही साव ने इंडिया और भारत को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही:बिलासपुर लोकसभा के सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गुरुवार को पेंड्रा के दौरे पर रहे. मीडिया से चर्चा के दौरान अरुण साव ने सनातन धर्म को लेकर प्रियांक खड़गे और स्टालिन के बयान की निंदा की है. उन्होंने इन बयानों को सनातन के खिलाफ षडयंत्र बताया. साव ने इंडिया गठबंधन को महाघमंडी बताते हुए इन बयानों को इनका खुफिया एजेंडा करार दिया है.
"भूपेश सरकार के संरक्षण में हिंदुत्व विरोधी काम हो रहे": जशपुर में जन्माष्टमी की रात धर्म विशेष के लोगों द्वारा हुड़दंग किए जाने के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के सबसे खास त्यौहार पर छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के संरक्षण पर हिंदू समाज के खिलाफ हिंदुत्व के प्रतिकों को क्षति पहुंचाया जा रहा है. चाहे वह कबीरधाम की घटना हो, बिरनपुर की घटना हो और अब जशपुर की घटना. यह बताता है कि राज्य सरकार के संरक्षण में हिन्दू समाज के खिलाफ काम हो रहा है. यह दुर्भाग्य जनक है.
"भारत का नाम जब भी जहां भी आता है, तो विपक्षी एवं कांग्रेस के लोगों के पेट पर हमेशा दर्द होता है. ना इन्हें संविधान से मतलब है और ना ही जनता से इन्हें मतलब है. देश के इतिहास से भी इनको मतलब नहीं है. भारत के संविधान में यह लिखा है कि "भारत दैट इज़ इंडिया" और इसलिए जब भी भारत का नाम आता है, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है." - अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
अरुण साव बिलासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कोटा विधानसभा सीट के प्रत्याशी को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरा सोच विचार कर जीतने वाला प्रत्याशी को कोटा से टिकट देगी. वहीं बिलासपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर साव ने कहा, "प्रदेश अध्यक्ष होने क नाते मैं सभी 90 विधानसभा में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं. पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं, अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा हूं."
भूपेश सरकार पर जमकर साधा निशाना: अरुण साव ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग को ठगने और धोखा देने का काम कांग्रेस की सरकार ने पौने पांच साल में किया. पौने पांच सालों में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण का गढ़ बना दिया, नशे का गढ़ बना दिया. विकास के सारे काम ठप हैं.
3600 रूपये में धान खरीदने के वादे पर साव का हमला: कांग्रेस द्वारा धान का समर्थन मूल्य 3600 रुपये करने के वादे पर अरुण साव ने हमला बोला है. अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस हमेशा झूठ बोलते रही है कि धान खरीदी में केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं हैं. रविंद्र चोबे का पूरा बयान पढ़ें, उन्होंने स्वीकार कर लिया कि केंद्र सरकार जैसे जैसे एमएसपी बढ़ाएगी, तो धान की कीमत 3600 रुपये मिलने लगेगी. इनका झूठ पकड़ा गया है. जनता की भलाई और तरक्की का काम हमेशा भाजपा ने किया है."
गुरुवार को जीपीएम के पेण्ड्रा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी. जिसमें भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव भी शामिल हुए.