पेंड्रा/बिलासपुर: जन नायक क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती और डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते की 26वीं पुण्यतिथि शनिवार को पेंड्रा में मनेगी. कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई नेता में शामिल होंगे.
कल मनेगी बिरसा मुंडा की जयंती कार्यक्रम पेंड्रा के सरस्वती शिशु मंदिर में जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने की तैयारी चल रही है. कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी और सम्मानित लोगों का सम्मान किया जाएगा. वहीं राज्यपाल के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन जुट गया है.
कार्यक्रम में राज्यपाल होंगी शामिल
राज्यपाल शनिवार सुबह 11:50 बजे पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगी और वहां से सीधे गौरेला के PWD रेस्ट हाउस जाएंगी और फिर वहां से कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगी. कार्यक्रम के बाद 2:17 बजे वापस हेलीपैड से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी.
पढे़:बिरसामुंडा 144वीं जयंतीः सीएम और पूर्व सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
कई मंत्री और विधायक भी करेंगे शिरकत
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल होंगे. साथ ही वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय, पालीताणा खार विधायक मोहित केरकेटा समेत अन्य कई पूर्व मंत्री और विधायक शिरकत करेंगे.