बिलासपुर:बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके शामिल हुई. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि राज्य की सरकार अभी अच्छा काम कर रही है. उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार गोधन न्याय योजना में अच्छा काम कर रही है. साथ ही राज्यपाल ने कहा कि और जिन कामों में देरी है, उसमें मैं ठीक करने को कहूंगी."
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ जेल में लोक अदालत, 85 बंदी रिहा, दिए गए पौधे
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि सरकार आरक्षण के मामले में प्रयास कर रही है, मैंने सरकार को निर्देश दिया है. जल्द न्यायिक प्रक्रिया को सुलझाने का प्रयास किया जाय. मामले में अभी तो हाई कोर्ट ने फैसला किया है. अभी सुप्रीम कोर्ट सरकार गई है. मैंने कहा है कि स्टे मिल जाए तो अच्छे से पूरे मुद्दे पर तैयारी कर लें.
आरक्षण मुद्दे पर गवर्नर अनुसुईया उइके का बयान राज्यराल अनुसुइया उइके ने कहा कि कई लोगों के आगे बढ़ने में विराम लगा है. पीएससी, व्यापम और कई दूसरे मामलों में लोगों की नियुक्तिय रुकी हुई है. मुख्यमंत्री, मंत्री, चीफ सेक्रेटरी सभी से मैंने कहा है कि पूरी तैयारी करें. इस मामले में क्योंकि उसे जल्द ठीक करें. इस मामले में बहुत सारे लोगों को न्याय मिल सकता है.