बिलासपुर: जिले में आयोजित कुलपति सम्मेलन का मंगलवार को दूसरा और अंतिम दिन था. इस सम्मेलन के दूसरे दिन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल हुईं. इस सम्मलेन में देश के 40 विश्विविद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश की यूनिवर्सिटियों में UGC की गाइडलाइन के मद्देनजर छात्र-छात्राओं के हित में प्रोग्राम चलाने की जरूरत है. राज्यपाल ने राज्य में शिक्षा का स्तर और यूनिवर्सिटियों के आधुनिकीकरण की बात भी कही. इसके अलावा राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि 'प्रदेश की यूनिवर्सिटियों में प्रोफेसरों की भर्ती किए जाने की जरूरत है'. राज्यपाल ने कहा कि 'जल्द ही इस दिशा में किए गए प्रयास के बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे'
छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालयों के आधुनिकीकरण की जरूरत-अनुसुइया उइके - बिलासपुर में कुलपति सम्मेलन
बिलासपुर में कुलपतियों के सम्मेलन में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शिरकत की. राज्य में उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के आधुनिकीकरण की जरूरत पर बल दिया.
कुलपति सम्मेलन में राज्यपाल ने की शिरकत
पढे़ं:30 साल बाद भी पूरी नहीं हुई मुक्तिधाम की कमी
इस सम्मेलन में 40 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ-साथ देश के विद्वानों ने भी हिस्सा लिया. और उच्च शिक्षा पर मंथन में शामिल हुए.