छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनहरण लाल पांडेय के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यपाल - Governor Anusuiya Uike reach in Takhatpur

तखतपुर में मनहरण लाल पांडेय की 81वीं जंयती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यपाल अनुसुइया उइके सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

तखतपुर पहुंचे राज्यपाल

By

Published : Oct 20, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 8:02 PM IST

बिलासपुरः 20 अक्टूबर के दिन आजादी के बाद पहली बार किसी राज्यपाल के कदम तखतपुर विधानसभा की धरती पर पड़े. इससे पहले क्षेत्र में किसी भी राज्यपाल का आगमन नहीं हुआ था. रविवार तखतपुर में क्षेत्र के 6 बार के विधायक रहे मनहरण लाल पांडेय की 81वीं जंयती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके में शामिल होने राज्यपाल अनुसुइया उइके पहंची. इसके अलावा कार्यक्रम में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे.

तखतपुर पहुंचे राज्यपाल

जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर के बच्चों को सम्मानित किया गया. इस दौरान इलाके की खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में नगरवासियों के साथ ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थिति में शांति और सुरक्षित माहौल में कार्यक्रम का समापन हुआ.

पढ़ेंः-सुपेबेड़ा मामले पर राजनीति नही करना चाहता :टीएस सिंहदेव

प्रत्यक्ष वक्ता के रुप में मशहूर
अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने मनहरण लाल पांडेय के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि'अविभाजित मध्य प्रदेश में उन्होंने उनके साथ काम किया था. उन्होंने बताया कि 'मनहरण के साथ काम करने के दौरान एक उत्साह बना रहता था. साथ ही वे प्रत्यक्ष वक्ता के रुप में मशहूर थे'.

Last Updated : Oct 20, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details