बिलासपुर: कोरोना वायरस के मामले में गुरुवार को बिलासपुर हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शासन से तब्लीगी जमात के मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है.
सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोर्ट में कहा गया कि राज्य में कुल 152 तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य मौजूद हैं, जिसमें से 80 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है और 23 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन 52 ऐसे लोग हैं, जिनका पता अभी तक नहीं लग सका है. प्रशासन ऐसे लोगों की पतासाजी में जुटा है.
13 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई