छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकार तब्लीगी जमात के मामले में स्टेटस रिपोर्ट करे पेश : HC - state government

बिलासपुर हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर शासन से तब्लीगी जमात के मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है.

bilaspur highcourt
बिलासपुर हाईकोर्ट

By

Published : Apr 10, 2020, 12:24 AM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के मामले में गुरुवार को बिलासपुर हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शासन से तब्लीगी जमात के मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है.

सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया तब्लीगी जमात का फाइल

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोर्ट में कहा गया कि राज्य में कुल 152 तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य मौजूद हैं, जिसमें से 80 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है और 23 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन 52 ऐसे लोग हैं, जिनका पता अभी तक नहीं लग सका है. प्रशासन ऐसे लोगों की पतासाजी में जुटा है.

13 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई

कोर्ट ने शासन को आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य शासन मामले की अगली सुनवाई में स्टेटस रिपोर्ट पेश करे. मामले की अगली सुनवाई अब 13 अप्रैल को होगी.

जस्टिस प्रशांत मिश्रा की डिवीजन बेंच ने की सुनवाई

बता दें, हाईकोर्ट कोरोना वायरस के मामले में स्वयं संज्ञान लेकर मामले पर सुनवाई कर रहा है. पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस प्रशांत मिश्रा की डिवीजन बेंच की ओर से की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details