गौरेला पेंड्रा मरवाही:जुआ की फड़ में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 40 हजार रुपये भी जब्त किए. पकड़े गए जुआरियों में दो पुलिस आरक्षक भी शामिल है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.
दरअसल मरवाही पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि कुछ लोग रुपये पैसे का दांव लगा कर पुरानी बस्ती मरवाही में तिराहे के पास जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही के नेतृत्व में थाना प्रभारी मरवाही ने टीम बनाकर भेजा. तिराहे पर रेड मारी गई. मौके पर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया.