छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जुआ खेलते 7 जुआरी पकड़ाए, 2 पुलिसकर्मी भी शामिल - गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की कार्रवाई

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने रेड मारकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 40 हजार रुपये कैश भी मिला.

gourela-pendra-marwahi-police-arrested-7-gamblers
जुआ खेलते 7 जुआरी पकड़ाए

By

Published : Feb 16, 2021, 12:25 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जुआ की फड़ में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 40 हजार रुपये भी जब्त किए. पकड़े गए जुआरियों में दो पुलिस आरक्षक भी शामिल है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.

दरअसल मरवाही पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि कुछ लोग रुपये पैसे का दांव लगा कर पुरानी बस्ती मरवाही में तिराहे के पास जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही के नेतृत्व में थाना प्रभारी मरवाही ने टीम बनाकर भेजा. तिराहे पर रेड मारी गई. मौके पर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया.

मीडियाकर्मी को बंधक बनाने पर 4 पर केस दर्ज

7 आरोपी गिरफ्तार

मामले में आरोपी संदीप दुबे, अजय गुप्ता, मोहम्मद शरीफ, मनीष, राहुल नहरेल, चूड़ामन सोनकर, रामकृष्ण देवांगन को गिरफ्तार किया. पकड़े गए जुआरियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है. जो मरवाही में पदस्थ है. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने चूड़ामन सोनकर,और रामकृष्ण देवांगन को गिरफ्तार किया है.

40 हजार रुपये जब्त

पकड़े गए जुआरियों के फड़ से पुलिस ने 40 हजार रुपये से ज्यादा की राशि और ताश जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details