छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

new year guideline in Gourela Pendra Marwahi: नये साल के जश्न को लेकर बिलासपुर कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश - threat of Omicron

new year guideline in Gourela Pendra Marwahi: नए साल के जश्न को लेकर कलेक्टर ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्रशासन सतर्क है. प्रदेश में ओमीक्रोन का खतरा मंडरा रहा है.

Guidelines issued regarding New Year celebration
नए साल के जश्न के लिए गाइडलाइन जारी

By

Published : Dec 31, 2021, 9:53 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:नये साल के स्वागत की तैयारी में पूरा देश जुटा है. इस बीच ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे (threat of Omicron) को लेकर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. जिला प्रशासन ने नये साल के सेलिब्रेशन को लेकर गाइडलाइन जारी (new year guideline in Gourela Pendra Marwahi) किया है. ताकि जश्न में ज्यादा भीड़-भाड़ न हो और कोरोना संक्रमण की चपेट में लोग न आ सके.

गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ने जारी किया दिशा निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ने जारी किया दिशा-निर्देश

  • कोरोना वैक्सीन ले चुके लोग ही न्यू ईयर की पार्टी में शामिल हो सकेंगे
  • चर्च में भी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा अनिवार्य
  • कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से करना होगा पालन
  • कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर होगी कड़ी कार्यवाही
  • डीजे पर प्रतिबंध
  • रात 12:30 के बाद हर तरह के आयोजन करने होंगे बंद

यह भी पढ़ेंःMany talkies closed in Bilaspur: महज यादों में रह गए पुराने जमाने के टॉकीज

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन सतर्क

कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए जिला प्रशासन ने नए वर्ष के स्वागत पर जुटने वाली भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है. सभी होटल संचालक और न्यू ईयर पार्टी के आयोजनकर्ताओं के लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत जारी की है. हर आयोजन स्थल पर क्षमता से एक चौथाई लोग ही इकट्ठे हो सकते हैं. साथ ही आयोजन स्थल पर पहुंचे सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. जिसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आयोजक मंडल की होगी. ओमीक्रान के बढ़ते खतरे से जिले को बचाने के लिए प्रशासन अब रेलवे स्टेशन एवं बॉर्डर पर भी कोरोना टेस्ट की व्यवस्था करने जा रहा है. इसके अलावा शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसके संपर्क में आए अन्य लोगों को रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details