Gorella supari Killing Case गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में हुए सुपारी किलिंग हत्याकांड में आया कोर्ट का फैसला आ चुका है. युवक की पत्नी और साले ने एक लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या कराई थी. इस पूरे मामले में पांच आरोपियों को आजीवन जबकि दो आरोपियों को 10 साल की सजा हुई है. पूरा मामला 15 अगस्त 2020 का है. जहां पर पत्नी ने प्रेमी को पति की हत्या करने के लिये कहा था. जिसमें एक लाख रूपये के एवज में हत्या कर शव को सड़क पर रखकर हादसे का रूप दिया था. Accused sentenced to life imprisonment
क्या था पूरा मामला : पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र (Gaurela police station area) के हर्राटोला गांव का है. 15 अगस्त 2020 में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी के कदमसरा के रहने वाले दुर्गेश पनिका की लाश गौरेला शहडोल अन्तर्राज्यीय मार्ग पर पड़ी मिली थी. जिसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया था. लेकिन सिर पर चोट के निशान के कारण गौरेला पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया था. इसमें खुलासा हुआ था कि मृतक की पत्नी कामता पनिका का अपने पति दुर्गेश से शादी के बाद से ही संबंध अच्छा नहीं था . उसका पेंड्रा के आमाडांड के रहने वाले तीरथ काशीपुरी से प्रेम संबंध था. दोनों के बीच फोन पर अक्सर बात होती थी. इस दौरान तीरथ और कामता के बीच शारीरिक संबंध भी बनें.
कैसे प्रेमी का कराया था पति से परिचय :कामता ने इसी बीच प्रेमी का परिचय अपने पति से अपने दूर के रिश्तेदार होने का हवाला देते हुये कराया था. इस दौरान दुर्गेश और तीरथ की दोस्ती बढ़ गयी और वह अक्सर घर आने जाने लगा. उधर पति पत्नि के बीच अक्सर विवाद होने लगा. इस बीच कामता ने अपने प्रेमी को पति को रास्ते से हटाने के लिये कहा.