छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: जिला पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च, लोगों से सतर्क रहने की अपील - Gorella Pendra Marwahi Section 144 applied

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. जहां पुलिसवालों ने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सावधानियां बरतने की अपील की है.

gorella-pendra-marwahi-police-did-flag-march-in-the-city
जिला पुलिस शहर में किया फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 23, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 11:46 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पेंड्रा के चौक-चौराहों पर रुक-रुककर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताये.

जिला पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'हम कम से कम अपने घरों से निकलें और बहुत जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें, जिससे कोरोना से बचा जा सकता है.' उन्होंने इटली का उदाहरण देते हुए कहा कि 'स्वास्थ्य और मेडिकल साइंस में सबसे आगे रहने वाला इटली देश कोरोना वायरस के सामने घुटने टेक चुका है. हम सीमित संसाधन के साथ सिर्फ कर्फ्यू और घरों से कम से कम निकलेंगे तो इस वायरस से निपट सकते हैं. इसलिए आप अपने घरों से कम से कम निकलें.'

बिना काम घूमने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'अभी लोग जनता कर्फ्यू के बाद धारा 144 को हल्के में ले रहे हैं, जो धारा 144 का पालन नहीं करेगा, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी'. उन्होंने कहा, 'सुबह से शाम तक बिनाकाम घूमने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी'.

Last Updated : Mar 23, 2020, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details