गौरेला पेंड्रा मरवाही:प्रधानमंत्री आवास की राशि को हड़प करने के आरोप में पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ कारर्वाई की है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा अभी भी फरार है.
पीएम आवास में गड़बड़ी
पूरा मामला गौरेला जनपद पंचायत के चुक्तिपानी गांव का है. जहां विभाग के कर्मचारियों से मिलीभगत कर ठेकेदारों ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासियों को भी नही छोड़ा. ठेकेदार विष्णु सोनी और शंकर सोनी ने प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाने का झांसा देकर बैगा आदिवासी परिवार से लाखों रुपए की ठगी की.
आदिवासियों को मिलने वाली पीएम आवास योजना की राशि हड़पी
चुक्तिपानी गांव में रहने वाले बैगा आदिवासी परिवारों को साल 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाने के लिए शासन की तरफ से राशि की स्वीकृति हुई. ठेकेदारों ने बैगा आदिवासी परिवारों को अशिक्षित होने का फायदा उठाया और आवास बनाए जाने का झांसा देकर अपने खाते में राशि ट्रांसफर करा ली. ठेकेदारों ने दिखावे के लिए पहले सम्हर बैगा का आधा अधूरा मकान बनाया और खाते में दूसरी किस्त की राशि 48 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके साथ ही गांव के अन्य हितग्राही सुखसेन और कुंवारे लाल बैगा की राशि भी हड़प ली.
पढ़ें: रायपुर: शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 4 गिरफ्तार
1 हिरासत में दूसरा आरोपी फरार
बैगा आदिवासी परिवारों ने कई बार ठेकेदारों से आवास पूरा कराने का दबाव डाला, लेकिन लंबे समय तक जब ठेकेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया तो अशिक्षित बैगा परिवारों को ठगी होने का एहसास हुआ. गरीब परिवारों ने मामले की शिकायत गौरेला थाने में की.गौरेला पुलिस ने ठेकेदार विष्णु सोनी और शंकर सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी शंकर सोनी को गिरफ्तार कर लिया, दूसरा आरोपी विष्णु सोनी अब भी फरार है.