गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :गौरेला में नाबालिग से गैंगरेप के 2 आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दोनों युवकों को दोषी करार दिया है. दोषियों को प्राकृतिक मौत तक कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा दोनों आरोपियों को 10-10 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है.
1 दिसंबर 2019 को गौरेला थाना क्षेत्र में जंगल गई नाबालिग से गैंगरेप की वारदात हुई थी. गांव के ही 2 युवक मनोज वाकरे और राय सिंह पर युवती से दुष्कर्म का आरोप है.आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर डंडे से वार भी किया था. पीड़िता के शोर मचाने पर मौके पर उसकी नानी पहुंची. दोनों ही युवक लोगों को आता देख वहां से भाग निकले. पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत गौरेला थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया था.