बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना इलाके का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में सादी वर्दी में खड़े एक आरक्षक की पिटाई महिला समेत कुछ लोग कर रहे हैं. वायरल वीडियो सिरगिट्टी के तिफरा सब्जी मंडी का था. पीड़ित आरक्षक ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत की थी. पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक बदमाश को धरदबोचा. पकड़ा गया बदमाश मारपीट करने की वारदात में शामिल था.
बिलासपुर में शराब दुकान के बाहर आरक्षक को पीटने वाला गुंडा गिरफ्तार - बिलासपुर में शराब दुकान
बिलासपुर में शराब दुकान के पास बदमाशों ने आरक्षक की पिटाई कर दी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पिटने वाला आरक्षक सादी वर्दी में छुट्टी के दिन शराब दुकान पर क्या कर रहा था इसकी जांच हो रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 11, 2024, 7:05 PM IST
सादी वर्दी में आए आरक्षक की पिटाई:पुलिस के मुताबिक पिटाई करने वाले लोग चखना सेंटर के बाहर खड़े थे. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरक्षक सादी वर्दी में वहां क्यों गया था. पुलिस के मुताबिक आरक्षक के साथ जिस दिन मारपीट हुई उस दिन वो छुट्टी पर था. छुट्टी के दिन आरक्षक शराब दुकान के बाहर क्या कर रहा था. ग्रामीण एसपी ने खुद बयान देते हुए कहा कि आरक्षक के साथ मारपीट की घटना हुई. आरक्षक को पीटने वाले बचेंगे नहीं. एएसपी ने भी कहा कि आरक्षक वहां सादी वर्दी में क्यों गया था ये जरूर पता किया जाएगा.
आरक्षक का फोन और बाइक छीना था:जिस वक्त लोग आरक्षक को पीट रहे थे उसी वक्त एक बदमाश ने आरक्षक की बुलेट मोटरसाइकिल छीन ली थी. आरक्षक के पास से उसका फोन भी छीन लिया था. घटना के बाद आरक्षक अजीत ने अपने साथ हुई वारदात की शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक बदमाश को जरुर मारपीट की घटना में गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी भी बाकी बदमाश फरार हैं. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में पकड़ा गया बदमाश बाकी लोगों की पहचान करा सकता है.