छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तखतपुर में मनाया गया गुड फ्राइडे, ईसा मसीह के वचनों को किया आत्मसात - गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे के दिन ईसाइ धर्म के लोग जुलूस और झांकी निकालकर ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. साथ ही वे सभी एकत्र होकर उनके वचनों को आत्मसात करते हैं.

तखतपुर में मनाया गया गुड फ्राइडे

By

Published : Apr 19, 2019, 9:43 PM IST

तखतपुर: गुड फ्राइडे का दिन ईसाईयों के लिए बेहद खास है. इस दिन ईसाइ धर्म के लोग जुलूस और झांकी निकालकर ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. साथ ही वे सभी एकत्र होकर उनके वचनों को आत्मसात करते हैं.

तखतपुर में मनाया गया गुड फ्राइडे

दरअसल, मसीह समाज के लोगों ने डिसाईपल्स आफ ख्राईष्ट चर्च बंगले पर एकत्र होकर मसीह के वचन को आत्मसात किया. नरेन्द्र ध्रुव बताते हैं कि इस दिन ईसा मसीह को क्रास पर लटकाया गया था. उनके बलिदान ने समाज का उद्धार किया. इस कारण गुड फ्राइडे मनाया जाता है.

इस दिन नगर के बच्चे, युवक, युवती एक जगह एकत्र होकर इस दिन को मनाते हैं. साथ ही उनके वचनों को प्रत्येक इंसान तक पहुंचाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम पारंपरिक वेशभूषा में कर संदेश देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details