छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

golden opportunity to buy gold : सोना खरीदने का सुनहरा अवसर, जानिए क्यों - Gold price in india

खरमास के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है. शादियों के लिए मुहूर्त के साथ ही बाजार खरीदी शुरू हो गई है. जहां डिमांड पर सोने की कीमत बढ़ने लगी है. वहीं जानकर इसको इंटरनेशनल मार्केट में उतार चढ़ाव मान रहे हैं. पिछले दो महीने की बात करें तो शादी का सीजन आते ही सोना अब तेजी पकड़ने लगा है.

golden opportunity to buy gold
सोना खरीदने का सुनहरा अवसर

By

Published : Jan 28, 2023, 8:46 PM IST

सोना खरीदने का बेहतरीन मौका

बिलासपुर : इस बार जनवरी से लेकर जून महीने तक शादी और मांगलिक कार्यों के 70 मुहूर्त हैं. गर्मी में ग्रामीण इलाकों में शादियां अधिक होती हैं .जिसके कारण बाजार में शादियों में काम आने वाले सामानों की कीमत बढ़ जाती है. इसलिए जानकारों की माने तो यदि आपको शादी से जुड़ी खरीदारी करनी है तो इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है. क्योंकि आने वाले समय में कीमतों में इजाफा होगा.

शादी का सीजन मतलब बाजार में तेजी :शादी सीजन के शुरू होते ही बाजार में उछाल आने लगा है. सोने चांदी की डिमांड अधिक होने की वजह से इनकी कीमतों में लगातार उछाल हो रहा है. यदि आपके घर जून तक शादी है तो सोने चांदी की जल्दी खरीदी कर लें. ताकि बाद में बढ़ी कीमतों के कारण खरीदी करने पर अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. अभी सोना प्रति 10 ग्राम 58 हजार 550 रुपए हैं और इसी तरह चांदी की कीमत लगभग 7 सौ रुपए है.

सोना फिर हुआ महंगा :पिछले 3 साल में सोने में कई बार उतार-चढ़ाव आया है. सोने में वैसे तो रोज नए कीमत तय होते है. लेकिन मामूली सा उतार चढ़ाव रहता है. लेकिन पिछले 3 सालों में अत्यधिक कम ज्यादा कीमत ने ग्राहकों को नफा और नुकसान दोनों पहुंचाया है. सराफा बाजार की बात करें तो प्रतिदिन कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहता है. इसके कारण कीमतों में अंतर होता रहता है.

लेकिन जो अंतर वर्तमान में आया है वह एक रिकॉर्ड ही है. सोने की कीमत अगस्त 2020 में 58 हजार रुपए प्रति दस ग्राम हो गई थी. उसके बाद इसकी कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है. जबकि फरवरी 2021 में सोना 47 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई थी. उसके बाद से कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है. इस समय एक बार फिर 58 हजार रुपए पहुंच गया है.



बाजार में बनी है सोने की डिमांड :शादी वाले घर में हर कोई अपनी बिटिया के लिए अपनी हैसियत के अनुसार सोने और चांदी के आभूषण देना चाहते हैं. जो लोग सक्षम होते हैं, वे तो अपनी इच्छा पूरी कर लेते हैं, लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है वे केवल नाम के लिए आभूषणों की खरीदी कर पाते हैं. ऐसे लोगों को सोने और चांदी की कीमतों के बढ़ने से आभूषण खरीदने के लिए सोचना पड़ेगा. फिर भी सराफा बाजार में ज्वेलरी की डिमांड वैवाहिक मुहूर्त शुरू होने से बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-रायपुर में सोना हुआ महंगा, लेकिन चांदी गिरी

सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कमल सोनी का कहना है कि '' शादियों के सीजन होने या नहीं होने से कीमतों में उतार-चढ़ाव नहीं होती है. लेकिन उनका यह भी कहना है कि इस समय बाजार में सोने की कीमतों में ठहराव है इसलिए यह बेहतर समय है कि शादियों के लिए सोने की खरीदी अभी करे तो फायदा होगा, क्योंकि कुछ समय में सोने की कीमत बढ़ भी सकती है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details