पेंड्रा: मरवाही उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र में तमाम जरूरी व्यवस्था कर ली गई है. इस बार कोरोना काल में जो सबसे जरूरी एहतियात बरती जा रही है, वो है हर एक मतदाता को हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराना. मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर, मास्क के भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. हर एक मतदान केंद्र में एक दो गड्ढा खोदकर रखा गया है, जिसमें मतदाता यूज किए मास्क को नष्ट कर सकेंगे.
मरवाही उपचुनाव के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
कुल मतदाता
- 1 लाख 91 हजार 4
- पुरुष मतदाता, 93 हजार 733
- महिला मतदाता, 97हजार 267
- थर्ड जेंडर, 4
- कुल मतदान केंद्र, 286
- संवेदनशील, 126
- टोटल प्रत्याशी, 8
मरवाही का महासमर: नेताओं के बाद अब मतदाताओं की बारी, आज होगी वोटिंग
2018 में विधानसभा चुनाव की स्थिति
- अजीत जोगी को 74 हजार 41 वोट मिले
- बीजेपी (अर्चना पोर्ते) को 27 हजार 579 मत मिले
- गुलाबसिंह राज (कांग्रेस) को 20 हजार 40 मत मिले
- 2018 मरवाही विधानसभा चुनाव में 82 प्रतिशत मत पड़े (छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक)
मरवाही विधानसभा उपचुनाव में ये हैं कुल प्रत्याशी
1. डॉ. गंभीर सिंह, भाजपा