छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही: मतदान केंद्रों में ग्लव्स और मास्क की व्यवस्था, सैनिटाइजर भी रहेगा उपलब्ध

छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में आज उपचुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. इसके लिए तमाम जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है. कोरोना के मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं की गई है.

gloves-and-masks-will-be-available-at-polling-stations-in-marwahi-assembly-by-election
मतदान केंद्रों में ग्लब्स और मास्क की व्यवस्था

By

Published : Nov 3, 2020, 2:13 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 6:20 AM IST

पेंड्रा: मरवाही उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र में तमाम जरूरी व्यवस्था कर ली गई है. इस बार कोरोना काल में जो सबसे जरूरी एहतियात बरती जा रही है, वो है हर एक मतदाता को हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराना. मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर, मास्क के भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. हर एक मतदान केंद्र में एक दो गड्ढा खोदकर रखा गया है, जिसमें मतदाता यूज किए मास्क को नष्ट कर सकेंगे.

मरवाही के मतदान केंद्रों में ग्लव्स और मास्क की व्यवस्था

मरवाही उपचुनाव के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य


कुल मतदाता

  • 1 लाख 91 हजार 4
  • पुरुष मतदाता, 93 हजार 733
  • महिला मतदाता, 97हजार 267
  • थर्ड जेंडर, 4
  • कुल मतदान केंद्र, 286
  • संवेदनशील, 126
  • टोटल प्रत्याशी, 8
    छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश

मरवाही का महासमर: नेताओं के बाद अब मतदाताओं की बारी, आज होगी वोटिंग

2018 में विधानसभा चुनाव की स्थिति

  • अजीत जोगी को 74 हजार 41 वोट मिले
  • बीजेपी (अर्चना पोर्ते) को 27 हजार 579 मत मिले
  • गुलाबसिंह राज (कांग्रेस) को 20 हजार 40 मत मिले
  • 2018 मरवाही विधानसभा चुनाव में 82 प्रतिशत मत पड़े (छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक)
    मतदान केंद्र में ग्लव्स और मास्क नष्ट करने लिए गड्ढा

मरवाही विधानसभा उपचुनाव में ये हैं कुल प्रत्याशी

1. डॉ. गंभीर सिंह, भाजपा

मरवाही विधानसभा के लटकोनी खुर्द गांव के रहने वाले हैं. पिछले 10 वर्षों से वे रायपुर में ही रहकर चिकित्सकीय कार्य करते रहे हैं. उनका खुद का एक अस्पताल भी रायपुर में है.

2. डॉ. केके धुव्र, इंडियन नेशनल कांग्रेस
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से मरवाही में ही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के पद में पदस्थ थे. वे मूलतः बालोद जिले के रहने वाले हैं. वे नौकरी से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

3. उर्मिला सिंह मार्को, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी

4. पुष्पा खेलन कोर्चे,अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया

5. बीर सिंह नागेश, भारतीय ट्राइबल पार्टी

6. ऋतु पेन्द्रम,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
ऋतु पेन्द्रम गौरेला के सारबहरा गांव की रहने वाली हैं. पहले गांव की सरपंच भी रह चुकी हैं.

7. लक्षमण पोर्ते ,भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी

8. सोनमती सलाम, निर्दलीय
मरवाही विधानसभा के पथरा गांव की रहने वाली हैं.

Last Updated : Nov 3, 2020, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details