काॅलेज कैंपस में पेड़ से लटकी मिली लाश बिलासपुर: कोनी थाना क्षेत्र में पढ़ने वाली दो दिन से लापता छात्रा की कॉलेज कैंपस में ही पेड़ पर फंदे में झूलती लाश मिली है. प्रारंभिक जांच में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है. दो दिन पहले ही परिजनों ने छात्रा के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
बीटेक की छात्रा थी स्वाति: कोरबा के रहने वाली स्वाति साहू नाम की छात्रा बिलासपुर के गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में बी टेक की पढ़ाई कर रही थी. बीते दो दिन से स्वाति लापता थी. कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने स्वाति के गुमशुदगी की सूचना कोनी थाने में दर्ज कराई थी।. पुलिस मामले में स्वाति की तलाश कर रही थी. इसी बीच शनिवार देर शाम कॉलेज कैंपस में ही पानी टंकी के पास पेड़ में फांसी के फंदे पर किसी अज्ञात की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्वाति के रूप में मृतका की पहचान की. मामले मे पुलिस छात्रा के दोस्तों और संबंधितों से जानकारी ले रही है.
Student Suicide in Kota : कोचिंग छात्र ने प्रेम-प्रसंग में की खुदकुशी, NEET की कर रहा था तैयारी
खुदकुशी की जताई जा रही है आशंका:प्रारंभिक जांच में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है. बताया ये भी जा रहा है कि स्वाति एग्जाम को लेकर कुछ दिनों से परेशान थी. हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले में जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बहरहाल परिजनों के साथ कॉलेज प्रबंधन और उनके साथियों से मामले की जानकारी पुलिस ले रही है.
सरकंडा क्षेत्र में भी छात्रा ने की थी खुदकुशी:शहडोल सिंहपुर की रहने वाली छात्रा सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर मे किराए के मकान पर रहती थी, जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी. उसका शव नवंबर 2022 में किराए के मकान में फांसी पर लटका हुआ मिला था. छात्रा के मोबाइल से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने उसकी सहेलियों को पता करने भेजा, तब बंद कमरे के भीतर छात्रा की फांसी पर लटकने से मौत होनी की जानकारी मिली थी.