छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नकल करते पकड़े जाने पर बिलासपुर में छात्रा ने दी जान ! - बिलासपुर में छात्रा ने दी जान

बिलासपुर में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह नकल करते परीक्षा में पकड़ी गई थी.. इस वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. सुसाइड की यह घटना एक दिन पहले की है. युवती की पहचान नहीं हो सकी थी. आज उसकी पहचान हुई है और सुसाइड की वजह का भी पता चला है.

Girl student commits suicide in Bilaspur
बिलासपुर सकरी थाना

By

Published : Apr 9, 2023, 12:06 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी थाना इलाके में एक युवती ने खुदकुशी कर ली है. छात्रा परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई थी. उसके बाद से वह सदमे में थी. इस बीच उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है. परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. केस की जांच की जा रही है. अभी तक पुलिस को इसमें कोई बड़ी लीड नहीं मिल पाई है.

बुधवार की घटना: बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम गनियारी रोड के पास लड़की ने फांसी लगाई थी. जिसका खुलासा गुरुवार को हुआ. वह अपनी बड़ी बहन और भाई के साथ चंदेला नगर में रहती थी. बुधवार को वह कॉलेज में परीक्षा देने गई थी. इस दौरान नकल करते वह पकड़ी गई. कॉलेज प्रबंधन ने उससे माफीनामा लिखवाने का काम किया. युवती पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: पोस्टमार्टम के 48 घंटे बाद माने परिजन, खुदकुशी करने वाले युवक का अंतिम संस्कार, पुलिसकर्मी सस्पेंड

नकल करते पकड़े जाने से छात्रा सदमें में थी: इस घटना से वह आहत हो गई. छात्रा काफी परेशान हो गई. वह घर से निकल गई. उसके बाद, गुरुवार को छात्रा का शव सकरी इलाके में एक पेड़ से लटकता मिला. फिर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. युवती की पहचान हुई. पुलिस अब यह पता कर रही है कि छात्रा ने नकल की घटना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली, या वजह कुछ और थी. पुलिस को शुरुआती जांच में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस परिजनों और कॉलेज में भी पूछताछ कर जांच आगे बढ़ा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details