बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी थाना इलाके में एक युवती ने खुदकुशी कर ली है. छात्रा परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई थी. उसके बाद से वह सदमे में थी. इस बीच उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है. परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. केस की जांच की जा रही है. अभी तक पुलिस को इसमें कोई बड़ी लीड नहीं मिल पाई है.
बुधवार की घटना: बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम गनियारी रोड के पास लड़की ने फांसी लगाई थी. जिसका खुलासा गुरुवार को हुआ. वह अपनी बड़ी बहन और भाई के साथ चंदेला नगर में रहती थी. बुधवार को वह कॉलेज में परीक्षा देने गई थी. इस दौरान नकल करते वह पकड़ी गई. कॉलेज प्रबंधन ने उससे माफीनामा लिखवाने का काम किया. युवती पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.