बिलासपुर: 12 साल की बच्ची से रिश्तेदार के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जब बच्ची का पेट दर्द हुआ तो परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए. तब पता चला कि बच्ची गर्भवती है. परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने आपबीती बताई. परिजनों ने सीपत थाना में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है.
बिलासपुर में बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार - Sipat Police in Bilaspur
बिलासपुर में सीपत पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:6 महीने पहले बनाई थी बैगा के हत्या की योजना, पारस पत्थर के लिए हुआ मर्डर
जानें पूरी घटना:बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में 12 साल की एक बच्ची से रिश्तेदार दुष्कर्म करता रहा. 12 वर्ष की बच्ची कक्षा छठवीं की छात्रा है. परिवार और रिश्तेदार गांव में ही आसपास रहते हैं. सभी का एक-दूसरे के घर आना जाना लगा रहता है. एक रिश्तेदार की नीयत बच्ची पर खराब हो गई. वह उसे चॉकलेट और खिलौने के बहाने अपने घर ले जाकर 3 महीने तक दुष्कर्म करता रहा. यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. डर के कारण बच्ची ने किसी को नहीं बताया था.