बिलासपुर: गंभीर रूप से बीमार बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बिलासपुर जिले में कोरोना से मौत का यह पहला, जबकी छत्तीसगढ़ में दूसरा केस है.
बिलासपुर में बच्ची की मौत बताया जा रहा है कि, बच्ची खून की कमी की शिकार थी, जिसका इलाज सिम्स में चल रहा था. इसके बाद बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया गया. परिजन बच्ची को घर लेकर गए, जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई.
सिम्स प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
सोमवार को बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले में सिम्स प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. प्रबंधन पर ये सवाल उठ रहा है कि गंभीर रूप से बीमार और कोरोना की संदिग्ध बच्ची को आखिकार सिम्स प्रबंधन ने डिस्चार्ज क्यों किया. स्वास्थ्य विभाग अब बच्ची के परिजनों का टेस्ट लेने में जुटा है.
पढ़ें:बिलासपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
पॉजिटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट
दूसरी ओर सीएचएमओ डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि बच्ची मजदूरों के साथ आई हुई थी. जिसे मस्तूरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस दौरान बच्ची को वहां खून की उल्टी होने लगी और बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे सिम्स में भर्ती कराया गया. बाद में बच्ची को वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद बच्ची के परिजन उसे घर ले गए. दो दिन बाद बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टर का कहना है कि कोरोना टेस्ट में बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. डॉक्टर ने ब्लड डिसऑर्डर होने के कारण भी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की आशंका जताई है.