छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवती ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, बिलासपुर में कर रही थी PSC की तैयारी - lockdown

तखतपुर के सकरी थाना इलाके में एक युवती ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली. युवती बहन के घर से हॉस्टल जाने का बहाना बनाकर निकली थी, लेकिन उसने अमेरी फाटक के पास आत्महत्या कर ली.

Girl commits suicide on thakhatpur  railway track in bilaspur
युवती ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी,

By

Published : May 13, 2020, 7:21 PM IST

बिलासपुर:तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में आज एक युवती ने खुदकुशी कर ली. सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी फाटक के थोड़ा आगे एक युवती ट्रेन को आता देखकर पटरी पर लेट गई. जिसके बाद ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई.

मृतक युवती का नाम शिवकुमारी भास्कर है. युवती मुंगेली के मारूकपा की रहने वाली थी. ये बिलासपुर में हॉस्टल में रहकर पीएससी के परीक्षा की तैयारी कर रही थी. लॉकडाउन के कारण युवती अपने घर नही जा पाई, इसलिए शान्ति नगर में अपनी बहन लक्ष्मी डिंडोर के घर में रुकी हुई थी.

पढ़े: बस्तर: तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू, लॉकडाउन से ज्यादा बारिश से प्रोडक्शन हो रहा प्रभावित

हॉस्टल का बहाना बनाकर घर से निकली

बुधवार को सुबह 10 बजे के आसपास हॉस्टल जाने की बात कहकर युवती अपनी स्कूटी से निकली. बताया जा रहा है कि वो अमेरी रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी खड़ी की और सामने से ट्रेन आता देख पटरी में लेट गई. जिससे रेल से कटकर युवती की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में युवती का शव क्षत-विक्षत हो गया.

पुलिस जांच में जुटी

सकरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि युवती के खुदकुशी के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details