बिलासपुर : अंधेरी रात में सुनसान सड़क पर एक कार सवार को सड़क के किनारे कुछ हरकत दिखती है.पहली नजर में लगता है कि ये कोई इंसान है.लेकिन जैसे ही वो इसके करीब पहुंचता है. एक अजीब शक्ल वाली चीज कार सवार की तरफ दौड़ती है. इससे पहले की कोई इसे समझ पाता कार सवार अपनी जान बचाकर भागता है. धीरे-धीरे करके ये बात पूरे बिलासपुर में फैल जाती है कि इस सड़क पर आधी रात को भूत नजर आता है. लेकिन जब यही बात पुलिस के कानों तक पहुंचती है तो पुलिस के कान खड़े हो जाते हैं.बस फिर क्या था पुलिस अपना जाल बिछाती है और भूत को सड़क से उठाकर थाने की सैर पर ले जाती है.
Ghost arrested In Bilaspur : बिलासपुर में तीन भूत गिरफ्तार, लोगों और राहगीरों को डराने का करते थे काम ! - सिंधी कॉलोनी श्मशान घाट
Bilaspur Crime News क्या आपने कभी भूत देखा है.इस सवाल का जवाब हां या ना में हो सकता है.लेकिन बिलासपुर के लोगों से यदि आप ये सवाल पूछते तो आपको जवाब मिलता हां देखा है.भले ही विज्ञान भूत प्रेत की बातें ना मानता हो.लेकिन बिलासपुर में भूत ना सिर्फ देखा गया बल्कि वो लोगों को डरा भी रहा था.भूत की शक्ल बिल्कुल वैसे ही थी.जैसी हमें फिल्मों या किस्से कहानियों में बताई जाती है.अब आप सोच रहे होंगे कि हम मजाक कर रहे हैं.लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हमारी बातों पर यकीन करने लगेंगे. Ghost arrested In Bilaspur
क्या है पूरा मामला :तो पूरी कहानी ऐसी है कि, सोशल मीडिया में फेमस होने का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है.ये खुमारी बिलासपुर के तीन नौजवानों को भी चढ़ी.इन्होंने भूत का गेटअप लेकर आधी रात को लोगों को डराना शुरु किया.इसके बाद इसके वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगे.इनका यही शौक इन्हें थाने ले गया.पुलिस को जब जानकारी हुई कि बिलासपुर वेयर हाउस रोड और सिंधी कॉलोनी श्मशान घाट के पास आने जाने वाले राहगीरो को रात में भूत बनकर डराया जाता है.इसका वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और रात ढाई बजे तीन युवकों को भूतिया वीडियो बनाते हुए धर दबोचा
पकड़े गए तीन भूत :पकड़े गए युवक में तिलक यादव, दीपक यादव और एक नाबालिग है. पुलिस ने तीनों को थाने लाकर इनके परिजनों को बुलाया और सभी को समझाइश दी. इसके बाद इन नकली भूतों ने दोबारा से ऐसा ना करने की कसम खाई.आपको बता दें कि भले ही ये लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए वीडियो बना रहे थे.लेकिन यदि कोई दिल का कमजोर व्यक्ति इनकी हरकत का शिकार होता तो मुसीबत बढ़ सकती थी.