छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur high court news : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस बने गौतम भादुड़ी, चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी हो रहे रिटायर - इलाहाबाद हाईकोर्ट

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायर्ड होने के बाद छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में नए एक्टिंग चीफ जस्टिस की नियुक्ति की गई है.

Gautam Bhaduri became Acting Chief Justice
एक्टिंग चीफ जस्टिस बने गौतम भादुड़ी

By

Published : Mar 10, 2023, 8:15 PM IST

बिलासपुर : चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी की जगह इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. लेकिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जस्टिस गौतम भादुड़ी को एक्टिंग चीफ जस्टिस बना दिया गया है. उन्हें हाई कोर्ट में सबसे सीनियर जस्टिस रूप में काम करने की वजह से एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है. आपको बता दें कि एक्टिंग चीफ जस्टिस गौतम भादुड़ी काफी लंबे समय से बिलासपुर हाईकोर्ट में कार्य कर रहे हैं.न्यायलयीन सेवा में जस्टिस गौतम भादुड़ी को लंबा अनुभव भी है.

अचानक हुआ बदलाव :मालूम हो कि इससे पहले इलाहाबाद के मोस्ट सीनियर जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. अचानक फेरबदल करते हुए हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस अरुण कुमार गोस्वामी के रिटायर होने के बाद यह पद खाली था. उसके बाद अब इस पद की गरिमा जस्टिस गौतम भादुड़ी बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें- रेगुलर टीचर्स एसोसिएशन को लगा हाईकोर्ट से झटका

क्यों बनाए गए एक्टिंग चीफ जस्टिस :सीनियर जज गौतम भादुड़ी को एक्टिंग चीफ जस्टिस की नियुक्ति प्रदान की गई है. गौतम भादुड़ी लंबे समय से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जज के पद में कार्यरत है, और वर्तमान में मोस्ट सीनियर जज के रूप में कार्य कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का अगला एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति का आदेश भी आ चुका है. यह नियुक्ति 11 मार्च 2023 से प्रभावी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details