छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओडिशा का गांजा छत्तीसगढ़ में खपाने की प्लानिंग फेल, तीन तस्कर गिरफ्तार - बिलासपुर गांजा तस्करी

Ganja smuggler arrested बिलासपुर पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये ओडिशा का गांजा छत्तीसगढ़ में खपाने जा रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. Ganja smuggler arrested in Bilaspur

Ganja smuggler arrested in Bilaspur
बिलासपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2023, 10:25 PM IST

बिलासपुर: नई सरकार आते ही जिले में लगातार नशे के कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है. नए साल से पहले पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है. सभी के पास से 1 लाख 20 हजार रुपए का गांजा बरामद किया गया है.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र का है. यहां रविवार को पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी पर सैदा गांव से आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये सभी सफेद वाहन में गांजा ओडिशा की ओर से छत्तीसगढ़ आ रहे थे. रास्ते में सैदा गांव के गतवा तालाब के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

बिलासपुर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सैदा गांव के पास तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. ये ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. -राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी, सकरी थाना

ओडिशा का गांजा छत्तीसगढ़ में खपाने की साजिश: पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि ये ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक ने थे. इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है. इसके अलावा दो मोबाइल फोन और एक कार भी पुलिस ने जब्त किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नए साल से पहले पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर नकेल कसी है.

बलरामपुर पुलिस पजेरो गाड़ी से पकड़ा 76 लाख का गांजा, तस्करी का लग्जरी गाड़ियों से क्या है कनेक्शन
रायगढ़ में लव सेक्स और डबल मर्डर, जानिए कातिल कैसे हुआ गिरफ्तार ?
ओडिशा का गांजा दिल्ली में खपाने की थी साजिश, महासमुंद पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details