ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नाबालिग से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - बिलासपुर में नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म

बिलासपुर में नाबालिग की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म करने की बात सामने आई है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

gang rape of minor girl in bilaspur
नाबालिग से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:28 AM IST

बिलासपुर: जिले में नाबालिग की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत पीड़िता की मां ने दर्ज कराई है. पीड़िता की मां के अनुसार, आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और आरोपी के साथी ने इसका वीडियो बनाया. इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग के साथ फिर से दुष्कर्म किया गया.

पुलिस ने बताया कि नाबालिग के साथ तीन आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों ने पहली बार रेलवे के खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसी दौरान आरोपियों का एक साथी इस घिनौनी हरकत का वीडियो बनाता रहा. इसके बाद 6 दिसंबर को आरोपियों ने फिर से शिव टॉकीज के पास आकर पीड़िता को फोन किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. इसके बाद पीड़िता को डरा-धमकाकर फिर से सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

बलरामपुर: 13 दिन तक छात्रा से रेप करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 6 नाबालिग

पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई

वारदात की जानकारी नाबालिग ने अपने घर पर दी, जिसके बाद पीड़िता की मां ने तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को दी. प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.

एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

फिलहाल, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि अभी दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस जल्द ही चौथे आरोपी की गिरफ्तारी की भी बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details