बिलासपुर: बिल्हा जनपद के ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. पहले तो संघ की बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाने पर चर्चा हुई, लेकिन सहमति नहीं बनने पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें गंगे निर्मलकर ने 86 मतों के साथ जीत हासिल की और सचिव संघ के अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया.
बिल्हा में हुआ सचिव संघ अध्यक्ष का चुनाव बिल्हा जनपद के विलोई सभागार में चुनाव संपन्न हुआ. जिला पंचायत सचिव संघ से पहुंचे पर्यवेक्षक दल ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाया. जिसमें 2 प्रत्याशी गंगे निर्मलकर और मुकेश शुक्ला ने भाग्य आजमाया. मतदान के बाद मतपत्रों की गणना में 86 मत गंगे निर्मलकर को मिले, वहीं मुकेश शुक्ला को 40 मतों से ही संतोष करना पड़ा. अध्यक्ष पद के लिए गंगे निर्मलकर के विजयी घोषित होते ही ग्राम पंचायतों के सचिव ने उन्हें बधाई दी.
पढ़ें- मतदान से होगा सरपंच संघ के अध्यक्ष का चुनाव, 144 गांवों के सरपंचों की हुई बैठक
इस मौके पर जीत हासिल किए प्रत्याशी ने सभी को साथ लेकर चलने और संघ के हित में कार्य करने के संकल्प को दोहराया. बता दें कि बिल्हा विकासखंड में अक्सर पंचायती कार्य में लगे सचिवों को कई तरह की परेशानियां होती रहती हैं. जैसे कि सेवा पुस्तिका, संधारण या फिर सियासी उठापटक से बार-बार ट्रांसफर, इस पर भी गांव की पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की अनबन को पंचायत के सचिव को झेलना पड़ता है.
नोटा को गया एक वोट
कई बार तो यह भी देखा गया है कि पंचायत के नुमाइंदे आर्थिक अनियमितता के लिए पंच, सरपंच और सचिव को ही जिम्मेदार ठहरा देते हैं. जिससे पूरी कानूनी प्रक्रिया सचिव के मत्थे पड़ जाती है. संगठन एकता में ही बल है, जिसे जानकर अब सचिव संघ अपने अधिकारों के लिए हुंकार भरने लगा है. गौरतलब है कि बिल्हा विकासखंड में 127 ग्राम पंचायतें हैं. बता दें कि सचिव संघ के अध्यक्ष पद के लिए 126 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें 1 वोट नोटा भी रहा. मतदान के बाद सभी सचिव सदस्यों ने नोटा मत को लेकर देर तक हास-परिहास किया.