बिलासपुर:शहर में गैंगवार जैसे मामले लगातार सामने आते रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को बिलासपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार की जानकारी मिल रही है. जिसमें दो गुटों के कैदी आपस में भिड़ गए. इस गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर के गंभीर घायल होने की बात सामने आ रही है.
Gang War In Bilaspur: बिलासपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर गंभीर घायल - बिलासपुर न्यूज
बिलासपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच एक बार फिर वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आ रही है. इस गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर को गंभीर चोट लगने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अधिकारी गैंगवार से इंकार कर रहे हैं. Bilaspur News
सेंट्रल जेल में दो गुटों में गैंगवार: बिलासपुर के सेंट्रल जेल में दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट हो गई. यह विवाद वसीम और मैडी गुट के बीच हुआ है. बताया जा रहा है कि मेडी उर्फ रितेश अपने बैरक में था, वह टॉयलेट गया हुआ था. इसी दौरान दूसरे ग्रुप का हत्याकांड का आरोपी कैदी राजा वहां पहुंचा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद कैदियों ने बीच-बचाव किया. बताया जा रहा है कि कैदी ने मैडी पर नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया है. इसके बाद मैडी गुट के लोग वहां पहुंच गए और हमलावर पर हमला कर दिया.
जेल प्रबंधन ने गैंगवार से किया इंकार: इस गैंगवार में दोनों पक्षों के कई कैदियों के घायल होने की खबर मिल रही है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जेल प्रबंधन ने किसी तरह अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. किसी भी तरह के गैंगवार से इंकार कर दिया है.